मालदा। फर्जी वोटिंग, मतदान के दौरान हिंसा व वोट लूट के विरोध में मालदा शहर के रथबाड़ी मोड़ पर जिला राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में पथावरोध किया गया। दक्षिण मालदा के सांसद और जिला अध्यक्ष आबू हासेम खान चौधरी, जिला कांग्रेस महासचिव मत्ताकिन आलम, उपाध्यक्ष ईशा खान चौधरी और अन्य नेता उपस्थित थे।
चुनाव के बाद भी उत्तर दिनाजपुर में हिंसा जारी, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम, जल रही कई गाड़ियां
उत्तर दिनाजपुर। चुनाव के बाद भी उत्तर दिनाजपुर में हिंसा जारी है। विपक्षियों ने रविवार की सुबह चाकुलिया थाना क्षेत्र के रामपुर में रामपुर-चाकुलिया सड़क को जाम कर दिया। दो कारों में आग लगा दी गई। बाद में उन्होंने रामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 को अवरुद्ध कर दिया। सरकारी बस समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी।
पूरा क्षेत्र वस्तुतः अशांत हो गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पूरे राज्य में मतदान के नाम पर धोखा हुआ है। मतदान के दिन तृणमूल के उपद्रवियों ने कथित तौर पर बूथों पर कब्जा कर लिया था। इसी घटना के खिलाफ आज का वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।