मालदा। पीसी और भतीजे ने रुपये का थैला लेकर असम, त्रिपुरा, गोवा की सैर की। एक विधानसभा पंचायत सीट नहीं जीत सकी? वे केंद्र में सत्ता पाने का सपना देखते हैं। उनका अभिमान ही उन्हें मार ले डूबेगा। जैसा वाममोर्चा का हाल हुआ था। रविवार सुबह चाय पे चर्चा के दौरान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर कुछ इस तरह से कटाक्ष किया।

इस दिन भाजपा सांसद दिलीप घोष ने पार्टी के जिला नेताओं के साथ मालदा शहर के फोआरा मोड़ पर चाय पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया और आम लोगों से रूबरू हुए। बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, एक समय वाम मोर्चे के पास 34 लोकसभा क्षेत्र थे।

बाद में यह खाली हो गया। वे कहते थे कि हम 230 हैं और विपक्ष 30 यह अहंकार आज समाप्त हो गया। सीपीएम शून्य है। कहीं सीट नहीं है। ऐसा ही परिणाम तृणमूल कांग्रेस का होने वाला है। वे जिस तरह से कूद रहे हैं उसी तरह से जनता उन्हें जवाब देंगी।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here