Img 20231109 Wa0009

दिवाली से पहले सिलाई मशीन देकर जरूरतमंद के घर जलाई उम्मीद की रौशनी

हावड़ा। लायंस क्लब कोलकाता वेस्ट ने दिवाली से पहले अपने सेवा कार्य से एक और घर को रौशन किया। इस कड़ी में जरूरतमंद महिला को जिला गवर्नर कनक दुगड़ एवं समाजसेवी निर्मला जी मल्ल की उपस्थिति में सिलाई मशीन दी गई,जिससे वे दिवाली पर्व पर अपने परिवार में आनंद उत्सव के साथ अपना रोज़गार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। यह सेवा कार्य हावड़ा के विवेक विहार स्थित क्लब हाउस में सम्पन्न हुआ।

इसके साथ ही संस्था ने नारी सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। ज़िला गवर्नर ने कहा कि महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी संस्था हमेशा कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर समाजसेवी निर्मला जी मल्ल, लॉयन प्रकाश मुन्दडा, लॉयन कुसुम मुन्दडा, अध्यक्ष लॉयन नागेश कुमार अग्रवाल, लॉयन किशोर कुमार राठी, लॉयन मीना देवी राठी की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + one =