लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 समारोह का आयोजन अब 4 मई को अंधेरी के मेयर हॉल में होगा

काली दास पाण्डेय, मुंबई। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान अपने जन्मदिन (4 मई) के अवसर पर लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 समारोह (5वें सीजन) का आयोजन अब मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में करेंगे। इस आशय की जानकारी डॉ. कृष्णा चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को दी है।

पूर्व में इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन स्थल अंधेरी पश्चिम स्थित कर्मवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स था। अपरिहार्य कारणों से आयोजन स्थल में परिवर्तन किया गया है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के द्वारा आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में कई नामचीन फिल्मी हस्तियां मौजूद होंगी, जिनमें मुख्य अतिथि धीरज कुमार, के.सी. बोकाडिया, इस्माइल दरबार, सिंगर उदित नारायण, भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, दिलीप सेन, उपासना सिंह।

ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, बी.एन. तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत का नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवॉर्ड समारोह में उन शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी प्रतिभा के बदौलत अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा का सराहनीय कार्य किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *