कोलकाता। साइबर अपराध और धोखाधड़ी के गढ़ बन चुके झारखंड के जामताड़ा में कोलकाता पुलिस ने छापा मारकर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी बीते एक साल से पुलिस का चकमा दे रहे थे। पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने जामताड़ा में छापेमारी की। टीम ने मिहिजाम थाने की पुलिस की मदद से एक तथा जामताड़ा से 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। चारों आरोपियों को जामताड़ा की अदालत में पेश किया गया। वहां से तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें कोलकाता ले जाया गया।
कोलकाता पुलिस ने छापेमारी की यह कार्रवाई शनिवार देर रात की थी। रविवार को टीम चारों आरोपियों को लेकर गई। गिरफ्तार आरोपियों में मिहिजाम पोखरतल्ला निवासी मनोज कुमार दास, उत्तम दास और सखी चन्द्र दास, रामु दास शामिल है।इनके खिलाफ कोलकाता के बउबाजार थाने में पिछले वर्ष 75 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है। इनके खिलाफ भादंवि की धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज किया गया है।