कोलकाता : बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक स्थानीय क्लब में मंगलवार की सुबह विस्फोट हो गया जिससे क्लब की एस्बेस्टस की छत एवं इसकी दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । शहर के पूर्वी हिस्से में हुये इस धमाके से पास के लोगों में भय व्याप्त हो गया । पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है । उन्होंने बताया कि बेलियाघाट प्रधान पथ पर स्थित इस क्लब की दूसरी मंजिल पर सुबह पांच बजे यह धमाका हुआ । मौके का मुआयना करने वाले अधिकारी ने बताया, ”हम इस मामले को देख रहे हैं । अब तक इसमें कुछ और कहने के लिये नहीं है।”
फोरेंसिक विशेषज्ञों के एक दल ने विस्फोट स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए । जांच में श्वान दस्ते को भी काम में लगाया गया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इलाके में ऐसी घटना इससे पहले कभी नहीं हुयी । उन्होंने बताया, ”हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी और इसके बाद हम अपने घर से भाग कर बाहर आये और दो लोगों को भागते हुये देखा । उनका चेहरा ढका हुआ था……हमें नहीं पता कि आखिर वहां हुआ क्या था ।’