कोलकाताः राज्य में कोरोना वायरस के प्रभाव से अब इलाज करनेवाले भी अछूते नहीं रहे। अब तक राज्य में कोरोना के इलाज में जुटे नौ डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ताजा मामला पार्क सर्कस स्थित चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार यहां के एक डॉक्टर (पीजीटी) में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें एमआर बांगुर हॉस्पिटल में भेजा गया था। जांच के बाद उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।
इसके बाद एहतियातन अस्पताल के करीब 15 डॉक्टरों, 32 नर्सों व 2 ग्रुप डी के कर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। वहीं नेशनल मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के दो डॉक्टरों से अस्पताल प्रबंधन का संपर्क नहीं हो पा रहा है। दोनो के फोन बंद हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इधर, मिंटो पार्क स्थित एक बड़े अस्पताल के एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद करीब 6 लोगों की सूची तैयार की गई है। इसे स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही हॉस्पिटल में डिसइन्फेक्शन का काम करवा दिया गया है।