अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : लंबे समय से दिल्ली में चल रहे काला कृषि कानून के विरोध में आंदोलन का समर्थन करने के लिए आल इंडिया किसान संगठन( ए आई के के एम एस) और कोलाघाट ब्लॉक कमेटी द्वारा बीडीओ दफ्तर के सामने विरोध किया गया साथ ही शासकीय कार्यालय में ज्ञापन पत्र भी जमा किया। प्रतिनिधिमंडल में कृषक संग्राम परिषद सचिव नारायण चन्द्र नायक सहित गोपाल सामंत, तपन माईती, गोविंद पडि़या और अन्य लोग शामिल थे।
नारायण चन्द्र नायक ने कहा कि हमने 6 बिंदुओं वाला ज्ञापन कोलाघाट के बीडीओ तापस कुमार हाजरा को सौंपा है, जिसमे कोलाघाट प्रखंड के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि एवं कृषक बंधु परियोजना में शामिल करने ,प्रखंड क्षेत्र के उन सभी मौजो में किसानों को मुआवजा देने जो इस मौसम में भारी बारिश के कारण बुआई नहीं कर सके, उर्वरक की काला बाजारी रोकने तथा भूमि को नष्ट करने वाली अवैध मछली तालाब बनाना बंद करने जैसे अन्य मामलों का भी उल्लेख किया हुआ है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने मांगो के औचित्य को स्वीकार किया और आवश्यक कार्रवाई करने का वादा किया है।