खेजुरी : स्मरणीय रहा पौंड्रक्षत्रिय समाचार पत्रिका का शताब्दी समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आज से ठीक सौ वर्ष पहले पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजुरी के सुदूर भंगानामारी गांव से ‘पौण्ड्रक्षत्रिय समाचार’ नामक मासिक पत्रिका प्रकाशित हुई थी। पूर्व मेदिनीपुर जिले का पहला रंगीन कवर वाला यह अखबार खजुरी से प्रकाशित होने वाला पहला अखबार भी थाI

स्वतंत्रता सेनानी, सुप्रसिद्ध लेखक, प्रख्यात इतिहासकार महेंद्रनाथ कर्ण (1886-1928) एवं क्षीरोद चंद्र दास के संयुक्त संपादन में प्रकाशित यह पत्रिका लगभग सात वर्षों (1330-1337 बंगाल) तक चली।

हालाँकि इस पत्रिका को तत्कालीन अविभाजित बंगाल के पौंड्रक्षत्रिय समुदाय के मुखपत्रों में से एक के रूप में प्रसिद्धि मिलीI कई प्रसिद्ध बंगाली कवियों और लेखकों ने इस पत्रिका के पन्नों पर कलम चलाई।

इस पत्रिका में प्रसिद्ध इतिहासकार योगेशचंद्र बोस, मणींद्रनाथ मंडल, चुन्नीलाल मंडल, प्रमीलाबाला मंडल, रायचरण सरदार, योगेन्द्रनाथ पात्रा तथा अन्य लेखक नियमित रूप से प्रकाशित होते थे।

यह अखबार सबसे पहले कांथी उप-जिले में अथिलागरी के कुंजबिहारी रे की प्रेस से प्रकाशित हुआ था, जिसे पाठकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलाI

यह पत्रिका अपने संस्थापक महेंद्रनाथ कर्ण (1335 बंगाल) की मृत्यु के बाद दो वर्षों तक जारी रही। खेजुरी से पहली बार प्रकाशित इस समाचार पत्र के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिजली-खेजुरी साहित्यिक सोसायटी द्वारा हेंडिया शिवप्रसाद संस्थान के आनंद भवन कक्ष में एक विशेष परिचर्चा बैठक एवं साहित्य मेले का आयोजन किया गयाI

उपस्थित साहित्यकार अजीत जाना, कवि भूपाल माईती आदि ने चर्चा में भाग लिया और कविताएं सुनायी तथा इस असाधारण पहल की सराहना की I सुदर्शन सेन आयोजकों और मॉडरेटरों में से एक थे।

एक अन्य संयोजक सुमन नारायण बाकरा ने कहा, “हमने इस दुर्लभ पत्र और भूले हुए संपादकों महेंद्रनाथ करण और क्षीरोदचंद्र दास की कहानी को सामने लाने के लिए खेजुरी से पहली पत्रिका के प्रकाशन का शताब्दी समारोह आयोजित किया है। हम खुशी है कि हमारे प्रयास को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिलाI

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =