खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के आरामबाटी में स्वयं सेवा दल के सदस्यों ने आदिवासी समुदाय बस्ती में घर घर जाकर तुलसी पूजन दिवस मनाया और लोगों को इसकी विशेषता के बारे में बताया गया। हिंदू धर्म में मां तुलसी का विशेष महत्व है। पूजा से लेकर औषधि तक इसका उपयोग किया जाता है। दल के पदाधिकारियों ने कहा कि वर्तमान समय में पाश्चात्य संस्कृति के हावी होने की वजह से तुलसी पूजन काफी पीछे रह गया है और महत्व भी कम होने लगा है।
इसीलिए हम सभी घर घर जाकर इसका संपूर्ण विवेचना और सद्भाव के साथ जागरूक कर रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता अभिमन्यु गुप्ता, अशोक सिंह, जसपाल सिंह, गणेश व सिद्धार्थ सेनापति आदि शामिल रहे। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आधुनिकता के बावजूद लोग तुलसी का महत्व समझेंगे।