खड़गपुर : बंगाल की परियोजनाओं में बाधा से भड़के टीएमसी नेता, बैठक कर बनाई रणनीति

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रोजगार की गारंटी की मांग और केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का पैसा रोकने, बंगाल में मानवाधिकार की विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा तथा ईडी और सीबीआई के राजनीतिकरण के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने खूब मंथन किया और भावी रणनीति तैयार की। संगठन के जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन मुद्दों पर केंद्र को घेरने की रणनीति तैयार की गई। खड़गपुर शहर तृणमूल कांग्रेस ने आज इस महामार्च की तैयारी पर बैठक का आयोजन किया।

खड़गपुर साउथ साइड हाई स्कूल परिसर, डेवलपमेंटममोंट, वार्ड नंबर 26 में आयोजित इस बैठक में जवाहरलाल पाल, रविशंकर पांडे, प्रदीप सरकार, तैमूर अली, कल्याणी घोष, शिवाजी राव, डॉ. तपन कुमार प्रधान, विवेकानंद दास चौधरी, सोनू सिंह, पूजा नायडू, हेमा चौबे, जयंती सिंह, आशा दोलाई, चंदन सिंह, रोहन दास, बी हरीश, अपूर्व घोष, प्रबीर घोष, तपन सेनगुप्ता,‌ अनीस रहमान, पिंका देबनाथ, चंडी सिंह, लता आचार्य, शिबू साहू, सुचित्रा जाना, बेबी कोले, अनुपम माईती, पंकज सर, रूपेश बसु, असित पाल तथा पार्थ मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टीएमसी की खड़गपुर टाउन कमेटी के अध्यक्ष एस. सूर्य प्रकाश राव ने कहा कि नवान्न अभियान के नाम पर भाजपा की कथित बर्बरता का विरोध करते हुए संगठन की ओर से तय हुआ कि जिला तृणमूल कांग्रेस शनिवार (24/09/2022) को दोपहर 3 बजे मेदिनीपुर कॉलेजिएट मैदान से विशाल विरोध और धिक्कार मार्च निकालेगा, जिसके माध्यम से भाजपा और केंद्र सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *