खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर नगर पालिका वार्ड 31 के रामनगर में स्थानीय सामाजिक संस्था नेताजी संग्राम समिति की ओर से क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थानीय नेताजी ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में 3 से 17 साल उम्र तक के बच्चों ने भाग लिया। अलग-अलग स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने खूब दमखम दिखाया।

आयोजन में कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप सरकार, सभासद पूजा नायडू, वरिष्ठ नेता नागराजन, आयोजन समिति के श्रवण कुमार, किशोर कुमार तथा राकेश साहू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में वे हर समय सामाजिक गतिविधियों के साथ ही खेलकूद से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित करते रहे, नई पीढ़ी का उत्साह बना रहे। बच्चों को खेल कूद से जोड़े रखना नितांत आवश्यक है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here