खड़गपुर : सामाजिक संस्था “आत्मजा” ने शुरू की अनंत यात्रा!!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर में सामाजिक संस्थाओं की खासी संख्या है लेकिन हाल में अस्तित्व में आई “आत्मजा” ने विशेष रूप से शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। इसका कारण विशिष्ट समाजसेविका जया दास सिंह के नेतृत्व में संस्था से बड़ी संख्या में नारी शक्ति स्वरूपा महिलाओं का इससे जुड़ाव है। स्थानीय नगरपालिका वार्ड 9 स्थित ज्योति संघ क्लब प्रांगण में इसका प्रस्फुटन भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुआ। गीता अम्मा स्मृति सदन के सहयोग से आयोजित इस समारोह में जया दास सिंह के साथ ही सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के असीम दास तथा संस्था की करीब दो सौ महिला सदस्या व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि खुशहाल समाज का लक्ष्य हासिल करने में सामाजिक संस्थाओं की बड़ी भूमिका रहती है, जो समाज की खुशहाली में अपना रचनात्मक सहयोग देती है। कोरोना काल में सामाजिक संस्थाओं ने अपनी भूमिका से स्वयं की सार्थकता को बखूबी सिद्ध किया। उम्मीद की जा सकती है कि “आत्मजा” भी अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सफल रहेगी। वक्ताओं ने कहा कि आत्मजा समाज कल्याण संगठन के रूप में सक्रिय रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *