खड़गपुर रेल मंडल को माल ढुलाई में मिला 13वां स्थान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल को बीते वित्त वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई परिवहन में भारतीय रेलवे में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है। समय के साथ इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि की संभावना है। यह बात खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक मनोरंजन प्रधान ने कही। शुक्रवार को विभागीय कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी। इस अवसर पर खड़गपुर के एडीआरएम गिरीश कुमार व सीनियर डीसीएम राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडल की उपलब्धियां गिनाते हुए डीआरएम ने कहा कि कोरोना काल से उबरते हुए मंडल में ट्रेन परिचालन लगभग स्वाभाविक हो चुका है। केवल खड़गपुर-हटिया व आद्रा-हावड़ा रानी शिरोमणि फास्ट पैसेंजर समेत दो-एक अन्य ट्रेनें शुरू करने के बाबत रेलवे बोर्ड को लिखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि गिरि मैदान फ्लाई ओवर अगले तीन-चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में अन्य पुल भी बने हैं या उनकी स्थिति में सुधार हुआ है।

विभिन्न रेल खंडों ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। झाड़ग्राम-चाकुलिया थर्ड लाइन का कार्य पूरा हो चुका है। ‘वन स्टेशन – वन प्रोडक्ट’ स्कीम प्रोजेक्ट स्कीम लांच हो चुकी है। जालेश्वर और बालासोर स्टेशनों पर इसके पाइलट प्रोजेक्टस को यात्रियों का उत्साहवर्द्धक रिस्पांस मिल रहा है। यात्री परिसेवा में अनवरत सुधार के साथ ही रेल कर्मचारियों में पेशेवर प्रवृति बढ़ाने को विभिन्न योजनाओं पर कार्य चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =