खड़गपुर : राज्य स्तरीय कराटे शिविर एवं चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। ऑल इंडिया सेनशिन कैकन कराटे ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित “द्वितीय ओपन स्टेट फुल कॉन्ट्रैक्ट कैंप एंड चैंपियनशिप – 2023” रेलनगरी खड़गपुर के गोलबाजार इलाके में आयोजित किया गया। इसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों प्रतियोगियों ने भाग लिया। आयोजकों की ओर से प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाने के लिए संगठन के अध्यक्ष सेख इमरान हुसैन, सचिव सौम्यदिप्त चटर्जी, उपाध्यक्ष मृणाल बोस, शिहान शेर बहादुर रोका और अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

प्रतिभागियों ने हर स्पर्धा में जमकर अपना दमखम दिखाया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आयोजकों की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सुबह से रात तक चलता रहा। इसे लेकर बच्चों से नौजवानों तक में गजब का जोश दिखाई दिया।

IMG-20230903-WA0026उपस्थित जनसमूह ने महसूस किया कि आज की पीढ़ी आत्मरक्षा को लेकर कितनी सजग है। अपने संबोधन में वक्ताओं ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कराटे मनुष्य आत्मरक्षा का एक कारगर और प्रभावी उपाय है। इसका दायरा अंतरराष्ट्रीय है। नौजवानों को खासकर इसका लाभ उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 6 =