तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : रेलनगरी खड़गपुर के सबसे बड़े व्यावसायिक केंद्र गोलबाजार समेत रेल मार्केट्स के कारोबारियों की समस्याओं पर खड़गपुर चेंबर आफ कॉमर्स की नए सिरे से सक्रियता शुरू हो गई है . कारोबारी वर्ग से जुड़ी मांगों को लेकर संगठन की ओर से शहर के विभिन्न भागों में फ्लैक्स लगाकर प्रशासन और जन समूह का ध्यान समस्याओं की ओर आकृष्ट कराने की कोशिश की गई हैं.
प्रचार अभियान के फोकस में रेलवे मार्केट में बनी दुकानों के किराए और पेशागत शुल्क से जुड़े मुद्दों को रखा गया है . क्योंकि इन मसलों से जुड़ी विसंगतियों के चलते व्यापारी और दुकानदार अरसे से विकट समस्याओं से जूझ रहे हैं . संगठन के पदाधिकारियों में पिंटू भौमिक और परेश सोमानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि कारोबारियों और दुकानदारों को अपनी दुकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति दी जाए, जिससे वे कारोबार के लिए पक्की छत की व्यवस्था कर सके.
सभी को बिजली की सुविधा मिले और बिलिंग और भुगतान से जुड़ी व्यवस्था का डिजिटलीकरण किया जाए . इससे पारदर्शिता आएगी , जिसका लाभ कारोबारियों के साथ ही समाज को भी मिलेगा.