तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आईआईटी खड़गपुर, रेजिडेंशियल हाल वर्कर्स यूनियन का सम्मेलन बुधवार को संस्थान परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में आयोजित किया गया। सीटू से सम्बद्ध यूनियन के इस सम्मेलन में कुल 237 सदस्यों में 174 उपस्थित रहे। नेताओं में कॉमरेड अनिल दास, मनोज धर तथा यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष नेताई दे उपस्थित थे। अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि हम आईआईटी खड़गपुर के स्थायी कर्मचारी हैं।
प्रशासन के समक्ष हमारी कई मांगे लंबित है जिनमें प्रमोशन नीति, सेवा काल के दौरान मृत कर्मचारियों के परिजनों को मिलने वाली सुख सुविधा तथा वेतन विसंगतियां शामिल है। पिछले कुछ दिनों में हमने इस मुद्दे पर काफी आंदोलन किया। आज के सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर गंभीर मंत्रणा की गई। जल्दी ही प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं मानी तो कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को साथ लेकर वृहतर आंदोलन छेड़ा जाएगा। उम्मीद है कि प्रशासन इस मामले में संवेदनशील रवैया अपनाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।