केशियाड़ी : शिक्षक दिवस पर विद्यासागर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के केशियाड़ी थाना क्षेत्र के बंचतुल प्राइमरी स्कूल में पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। विद्यासागर प्रैक्टिस एंड रिसर्च सेंटर के समन्वयक प्राणतोष बनर्जी और प्रसिद्ध लोक कवि परेश बेरा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रख्यात लेखक और सेवानिवृत्त शिक्षक जन्मेंजय साहू, रॉयल एकेडमी ऑफ मेदिनीपुर के प्रिंसिपल सत्यब्रत दोलाई, प्रमुख विद्यासागर प्रशंसक और दांतन 1 पंचायत समिति के अध्यक्ष कनक पात्र, कर्माध्यक्ष झरना दास,

केशियाडी 1 चक्र.कार्यवाहक आबरा स्कूल निरीक्षक प्रसेन, लालुआ ग्राम पंचायत प्रधान सागेन मांडी, उपप्रधान आरती मुर्मू, स्कूल प्रीफेक्चुरल छात्र विश्वेश्वर चंद, गुणाधर बेरा, मृत्युंजय माईती तथा कालीपद ओझा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति समारोह में उपस्थित थे I विद्यालय के कार्यवाहक शिक्षक अखिलबंधु महापात्र ने कहा कि विद्यासागर की प्रतिमा शिक्षक सुरेश मंडल ने दान की थी। प्रतिमा स्थापित करने में शिक्षक शिबू कर्मकार ने सहयोग किया।

प्रभारी शिक्षक ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में गांव के लोगों ने सहयोग किया। विद्यासागर की पूर्ण लंबाई वाली मूर्ति कलाकार स्वप्न माईती द्वारा बनाई गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध वाचिक कलाकार पांचाली चक्रवर्ती ने गायन प्रस्तुत किया। संगीत शुभनिता रक्षित ने प्रस्तुत किया। इस दिन मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर विद्यापीठ बालिका, बेल्दा प्रभाती बालिका विद्यापीठ, केशियाड़ी कन्या विद्यापीठ और भगवती देवी शिक्षा निकेतन को बंचतुल प्राइमरी स्कूल की ओर से ‘विद्या सागर सम्मान’ दिया गया।

IMG-20230905-WA0018समाज के लोगों के लिए काम करने वाली तीन संस्थाओं बेल्दा फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन, हिजराड़ गांव के उत्तम दास और उनके सहयोगियों, केशियाड़ी के स्माइल फाउंडेशन को ‘दयासागर’ पुरस्कार दिया गया। दयासागर सम्मान प्रख्यात शिक्षाविद् सुजीत चक्रवर्ती को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। ललुआ ग्राम पंचायत क्रमांक 8 अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने मिलकर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात नृत्यांगना एवं गीतकार शताब्दी चक्रवर्ती गोस्वामी एवं शिक्षक एवं गीतकार अनिरुद्ध दास ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *