जयपुर। पूर्णोदय साहित्यिक संस्थान लहरपुर सीतापुर, उत्तरप्रदेश के बैनर तले पूर्णोदय की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम देवी ‘राज’ की अध्यक्षता में दौसा के प्रसिद्ध कवि सोनू सैनी के आयोजन एवं राब्ता द पोएट्री प्लेटफार्म के संस्थापक सुनील कुमार के आंशिक सहयोग से 5 जनवरी 2023 को साइंस पार्क, शास्त्री नगर, जयपुर में एक विराट कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से पधारे तमाम कवियों ने काव्यपाठ करके खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चित्रलेखा राठौर (भोपाल) एवं सोनिया सोनम अक्स (विशिष्ट अतिथि), एम.एस. हुसैन कैमूरी (कैमूर) कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोहतक से पधारे विशिष्ट अतिथि गजलकार डॉ. विनोद कुमार शकुचन्द ने दीप प्रज्वलित करके एवं कवयित्री लक्ष्मी वर्मा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद दिल्ली से आईं कवयित्री नगेन्द्र बाला बारेठ ने राजस्थानी भाषा मे राणा प्रताप को चरितार्थ करती हुई रचना पढ़ी। कार्यक्रम में क्षाजेड फक्कड़ (चूरू), डॉ. विनोद शकुचन्द (रोहतक), अंजनी शर्मा अमृता (गुरुग्राम), नगेन्द्र बाला बारेठ (दिल्ली), हरजीत सिंह मेहरा लुधियाना)
गरिमा राकेश (कोटा), अफजाल वफ़ा नूरी साहब (कैमूर), सद्दाम हुसैन कैमूरी (कैमूर), रेणु सिंघानिया (दौसा), डॉ. मनीषा दुबे (दमोह), सुलेखा श्रीवास्तव (उदयपुर), रिजुल चतुर्वेदी (जयपुर), मक़सूद खान (जयपुर), प्रतिभा इंदु (जयपुर), सूर्या (जयपुर), अपर्णा (जयपुर), धर्मेंद्र सिंह (जयपुर), गुलफाम भाई (जयपुर) आदि उपस्थित रहे। पूर्णोदय परिवार का अगला कार्यक्रम 19 फरवरी को उड़ीसा, जगन्नाथपुरी में आयोजित होगा।