Karisma

करिश्मा ने राज कपूर को लेकर कही थी ऐसी बात, मेरे दादा भी ऐसे ही करते थे

मुंबई। करिश्मा कपूर 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रहीं और उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में दीं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लोग दीवाने हुआ करते थे। करिश्मा कपूर ने लगभग सभी बड़े एक्टर और डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। एक्ट्रेस जिस परिवार से ताल्लुक रखती हैं वहां पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और उनके दादा राज कपूर जैसे इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज शामिल थे।

अब हाल ही में करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तीनी के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने खुलासा किया है कि करिश्मा ने एक बार उन्हें महिलाओं के प्रति राज कपूर के व्यवहार के बारे में बताया था। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। दरअसल 1996 में सुपरहिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का निर्देशन करने वाले निर्देशक धर्मेश दर्शन ने हाल ही में Lehren Retro के साथ एक बातचीत में बताया कि मैं करिश्मा और आमिर खान के साथ फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ फिल्मा रहे थे।

तब आमिर खान को नशे की धुत्त हालत में करिश्मा के बाल खींचने थे। एक्ट्रेस के साथ साथ हिंसक बर्ताव करना था, लेकिन आमिर ऐसा करने में छिछक रहे थे और उन्होंने आमिर ने सुझाव दिया कि उन्हें करिश्मा का हाथ पकड़कर खींचना चाहिए और धर्मेश इसके लिए तैयार भी हो गए, लेकिन करिश्मा ने निर्देशक और आमिर को जोर देकर कहा था कि वे सीन को प्लानिंग के हिसाब से आगे बढ़ाएं।

धर्मेश दर्शन ने आगे बताया कि “करिश्मा मुझे कॉर्नर में ले गई और उन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट किया कि यह सीन बिल्कुल करें। उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। करिश्मा ने कहा कि मैंने अपने दादा राज कपूर को भी ऐसा करते हुए देखा है, ना सिर्फ फिल्मों में बल्कि रियल लाइफ में भी कई बार। करिश्मा की बात सुनने के बाद मैं सीधा आमिर के पास गया और मैंने कहा कि अब हम यही करेंगे।

आप सीधा बाल खींचने वाला सीन शूट करिए। वहीं सीन को रियल बनाने के लिए आमिर ने खूब शराब भी पी थी। वहीं धर्मेश दर्शन की फिल्मों की बात करें तो निर्देशक ने ‘राजा हिंदुस्तानी’ के साथ ही ‘धड़कन’, ‘मेला’ और ‘लुटेरे’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘ब्राउन’ और ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − one =