ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसली, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में जुबान फिसल गई और उन्होंने लोगों से पंजा का बटन दबाने की अपील कर डाली। हालांकि बाद में उन्होंने बात संभाली। सिंधिया का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और मंत्री इमरती देवी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे।
इस सभा में उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, वहीं जब बात 3 तारीख को वोटिंग और ईवीएम का बटन दबाने की आई तो वे पंजा का बटन दबाने की बात कह गए और उसके बाद उन्होंने अपनी बात संभाली और कहा कि 3 तारीख को कांग्रेस को बोरिया बिस्तर बांध कर वापस भेजना है।
सिंधिया का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि आईएएनस नहीं करता है मगर इस वीडियो को कांग्रेस के नेता वायरल करके सिंधिया पर तंज कस रहे हैं। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि जनता का मूड देखकर सिंधिया सच कह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 3 =