तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर सदर प्रखंड स्थित रामनगर इस्लामिया जूनियर हाई मदरसा के नवनिर्मित भवन का बुधवार को उद्घाटन किया गया। सदर प्रखंड बीडीओ सुदेशना दे मित्रा ने फीता काटकर अतिथियों की उपस्थिति में नए भवन का उद्घाटन किया। मदरसे के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जबरूल इस्लाम खान ने सभी शिक्षकों के साथ मदरसे की ओर से अतिथियों का स्वागत किया।
मेदिनीपुर सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष श्रावंती मंडल, पांचखुरी 6/2 ग्राम पंचायत प्रमुख अब्दुल सादेक, समाजसेवी सलीम मल्लिक, प्रख्यात शिक्षक मिर्जा अजीबुर रहमान, मदरसा सचिव इमामुद्दीन, अध्यक्ष हशीबुल खान, चुआडांगा हाई स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक मतुआर मल्लिक, शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, पंचायत समिति सदस्य बादशाह खान, दासग्राम मुस्लिम समाज उन्यन परिषद के अध्यक्ष सब्यसाची मंडल, सचिव सलिमुद्दीन, इलाहिया हाई मदरसा के पूर्व प्रधानाध्यापक मोहित मंडल, रामनगर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुक्तिपद घोष सहित शिक्षा के प्रति उत्साही गणमान्य लोग बड़ी संख्या में समारोह में उपस्थित थे।
बता दें कि इस मदरसे की स्थापना 1995 में हुई थी। फिलहाल इस मदरसे को सरकार की मंजूरी मिली हुई है। यहां छात्रों को सरकारी पाठ्यपुस्तकें मिलती हैं और कन्याश्री, एक्यश्री जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। लेकिन मध्याह्न भोजन या आधिकारिक पोशाक नहीं मिलता। जब मदरसा अधिकारियों ने मामले को लेकर बीडीओ का ध्यान खींचा तो उन्होंने मामले को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष हशीबुल खान ने किया। मदरसे की ओर से कार्यवाहक प्रधान शिक्षक जबरुल इस्लाम खान, सहायक शिक्षक सैयद शाहिदुल इस्लाम, मुरसलिन अली मलिक, महमूद मंडल, केतबुल खान, शेख हसनूर जमां, शिबनाथ बेरा, शिक्षाकर्मी इम्तियाज अली खान और इमरान खान मौजूद थे। कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जबरुल इस्लाम खान ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।