JSW Paints launches new campaign with Ayushmann Khurrana for waterproofing range iBlock

जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने वॉटरप्रूफिंग रेंज आईब्लॉक के लिए आयुष्मान खुराना के साथ लॉन्च किया नया कैम्पेन

अनिल बेदाग, मुंबई : पर्यावरण-अनुकूल पेंट बनाने वाली देश की अग्रणी कंपनी और 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप की इकाई जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने अपनी वॉटरप्रूफिंग रेंज आईब्लॉक के लिए एक नया ब्रांड कैम्पेन लॉन्च किया है। ‘खूबसूरत सोच’ टाइटल वाले इस कैम्पेन में बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हर भारतीय उपभोक्ता से अपने घर की दीवारों को लेकर सरफेस कोटिंग से आगे बढ़कर सोचने का आग्रह करते नजर आते हैं, ताकि अपने घर की सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ घर की दीवारों और छत को और भी खूबसूरत बनाया जा सके।

यह नया कैम्पेन विभिन्न टेलीविजन चैनलों के साथ-साथ डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च किया जाएगा। आम तौर पर भारतीय उपभोक्ता अपने घरों की दीवारों को सजाने के प्रति बेहद सचेत रहते हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर लोग अपने घर की छत को पानी के रिसाव और नमी से बचाने के लिए अपनी दीवारों को वॉटरप्रूफ करने की अनिवार्य आवश्यकता को अनदेखा कर देते हैं।

नया आईब्लॉक अभियान दिखाता है कि हम जीवन में किस तरह से उन चीजों और लोगों को आसानी से रोक सकते हैं, जो हमें नापसंद हैं। ठीक इसी तरह आईब्लॉक वॉटरस्टॉप रेंज के पेंट भी हमारे घर की व्यापक सुरक्षा को संभव बनाते हैं। साथ ही, यह रेंज ग्राहकों को अपने घर के हर कोने को रचनात्मक रूप से बदलने की आजादी भी देती है।

टीबीडब्ल्यूए/इंडिया द्वारा संकल्पित, इस फिल्म में ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना को दिखाया गया है, जिसमें वे खुद को नापसंद लोगों और चीजों को रोकने का प्रयास करते हैं और साथ ही अपने नए घर में सोच-समझकर बनाई गई खूबसूरत छत को जल रिसाव से सुरक्षित करने के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय भी बताते हैं।

जेएसडब्ल्यू पेंट्स के ज्वाइंट एमडी और सीईओ श्री ए एस सुंदरसन के अनुसार, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं से  आग्रह करते हैं कि वे हमेशा खूबसूरत सोचें और जब वे ऐसा करते हैं तो हम हमेशा उनके साथ होते हैं। कंपनी के इस नए ब्रांड कैम्पेन के पीछे हमारी सोच यह है कि जब कोई ग्राहक सुंदर छत का प्लान करता है, तो उसे रिसाव से बचाना सबसे बड़ी चुनौती होता है। ऐसे में जेएसडब्ल्यू पेंट्स की आईब्लॉक रेंज यह सुनिश्चित करने के लिए मौजूद है कि घर की खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे।’’

टीबीडब्ल्यूए/इंडिया के सीईओ गोविंद पांडे ने कहा, ‘‘आप सिर्फ तभी खूबसूरत नहीं सोचते, जब आप कोई सुंदर रचना करते हैं। बल्कि जब आप सुंदर कृतियों की रक्षा करते हैं, तब भी आपकी सोच खूबसूरत होती है!’’

टीबीडब्ल्यूए/इंडिया के चीफ क्रिएटिव एक्सपीरियंस ऑफिसर रसेल बैरेट ने कहा, ‘‘जेएसडब्ल्यू पेंट्स पिछले कई सालों से इनोवेटिव आइडिया के साथ पेंट की दुनिया में बदलाव लाने के लिए कोशिशें कर रहा है। अपने इस नए कैम्पेन के साथ ब्रांड ने एक उत्तेजक सवाल पूछा – क्या यह अच्छा नहीं होगा कि जीवन में और अधिक परेशानियों को उसी तरह से रोका जा सके जैसे कि आईब्लॉक वॉटरप्रूफिंग रेंज जल रिसाव को रोकती है और हमारे घरों को मौसम से बचाती है? फिल्म में बेहद दिलचस्प अंदाज में यही दिखाया गया है कि किस तरह आईब्लॉक वॉटरप्रूफिंग रेंज हमारे घरों को बाहरी परेशानियों से बचाती है, दुर्भाग्य से अंदर की परेशानियों से नहीं।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =