गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर ममता ने दी श्रद्धांजलि

Ravindra Jayanti, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को उनकी जयंती की मौके पर श्रद्धांजलि दी है। बुधवार सुबह उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, विश्वकवि रवीन्द्रनाथ टैगोर के जयंती पर हम उन्हें हार्दिक सम्मान एवं नमन करते हैं।

आज भी देश, काल, सुख-दुःख, आशा-निराशा, संकट और सफलता की सीमाओं के परे उनके द्वारा बताई गई बातें दिशा दिखाने वाली हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि हम उनकी दी गई मानवता की शिक्षाओं पर चलकर अन्याय, असहिष्णुता और संकीर्णता के खिलाफ लड़ना जारी रख सकें।”

ममता बनर्जी ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की उसे कविता को भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने डर विहीन समाज के निर्माण की बात कही थी।

उल्लेखनीय है कि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर राज्य भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। राज्यपाल डॉ सी.वी. आनंद बोस की ओर से भी राजभवन कोलकाता में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *