मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गयी। इस फिल्म का मामला न्यायालय में अटका हुआ था। फिल्म निर्माताओं के ऊपर कॉपीराइट का आरोप लगने के बाद तेलंगाना उच्च न्यायालय ने इस फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से रोक लगा दी थी। मामले की सुनवाई नौ जून को तय की थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी, जिसके बाद यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गयी।

महानायक अमिताभ बच्चन की यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अभिनेता विजय बरसे की भूमिका में हैं, जिन्होंने गरीब बच्चों को फुलटबॉल खेलने के लिए प्रेरित किया था। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन में बनी यह फिल्म चार मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेत्री रिंकू राजगुरु, अभिनेता विक्की कादियान, अभिनेता गणेश देशमुख और आकाश ठोसर ने भूमिका निभाई है।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here