- लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की
Kolkata Hindi News, जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक उमेश खंडाबहाले ने ने केंद्रीय बलों के साथ किया रूट मार्च और लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। केंद्रीय बल जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के मंडलघाट ग्राम पंचायत इलाके में रुट मार्च की और उनके साथ पुलिस अधीक्षक उमेश खंडाबहाले भी थे।
पुलिस अधीक्षक के साथ जलपाईगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभनिक मुखोपाध्याय, कोतवाली थाने के आईसी संजय दत्त सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी थे। इतनी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को एक साथ सुरक्षा की कमान संभालते देख ग्रामीण काफी खुश दिखे।
रूट मार्च के दौरान जलपाईगुड़ी के पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि गांव के लोगों से निर्भीक होकर अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट करे, पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान उनकी सुरक्षा के लिए तैनात है।
पुलिस अधीक्षक उमेश खंडाबहाले ने कहा, मैं खुद रूट मार्च में शामिल हुआ।. मैं ग्रामीणों के घर गया और उनसे निर्भय होकर मतदान करने को कहा. मैंने उनसे यह भी कहा कि अगर कोई समस्या हो तो पुलिस से संपर्क करें।
केंद्रीय बल के जवानों ने फुलबाड़ी में किया रूट मार्च