जलपाइगुड़ी : प्रेमिका की शादी होते देख प्रेमी ने ट्रक के सामने लगाई छलांग

जलपाइगुड़ी : पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में प्रेमिका की शादी होते देख प्रेमी ने ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे एशियन हाईवे 48 पर धुपगुड़ी लाल स्कूल के पास हुई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लोगों ने एशियन हाईवे नंबर 48 पर लाल स्कूल के पास एक युवक को लॉरी के सामने कूदते देखा. हालांकि भाग्यवस युवक बच गया।

1b47e1dc 1770 4294 Abc9 E098804528cfइसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और धुपगुड़ी थाने को सूचना दी। धुपगुड़ी थाने की पुलिस आयी और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी। जब युवक ने देखा कि उसकी प्रेमिका की शादी हो रही है तो उसने आत्महत्या करने की कोशिश की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 15 =