कोलकाता। आने वाले दिनों में अगर हो सका तो तृणमूल कांग्रेस वालों को दोबारा नौकरी देंगे। उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत कमरहट्टी के तृणमूल विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने भर्ती भ्रष्टाचार को लेकर राज्य में मचे कोहराम के बीच बुधवार को सोशल मीडिया पर यह विवादित बयान दिया। भर्ती भ्रष्टाचार मामले को लेकर पूरे बंगाल में खलबली मची हुई है।
सत्ता पक्ष के नेता से लेकर पूर्व मंत्री तक कई प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल हैं। ऐसे में मदन मित्रा ने कहा कि माकपा ने कई करोड़ लोगों को बेरोजगार कर दिया है। माकपा के 34 साल में हमारे कई लोगों को नौकरी नहीं मिली। नियमों का पालन करते हुए योग्य व्यक्ति को वंचित किए बिना यदि तमाम कार्यकर्ताओं को नौकरी दी जाती है, तो यह अनुचित नहीं है।
मैं उन्हें फिर से नौकरी दूंगा। उन्होंने कहा कि माकपा ने 34 साल तक अपने लोगों को नौकरी दी। दिल्ली में भाजपा एकतरफा राज कर रही है। ऐसे में तृणमूल कार्यकर्ताओं को नौकरी नहीं मिलेगी। मौका मिला तो मैं तृणमूल कार्यकर्ताओं को दोबारा नौकरी दूंगा।