आनंद चंद्र कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच संघर्ष, कई एआईडीएसओ कार्यकर्ता घायल

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी आनंद चंद्र कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच संघर्ष हो गया। एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा। वायरल वीडियो से जलपाईगुड़ी में सनसनी फैल गई। आरोप है कि एआईडीएसओ के जिला सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ता बुधवार कॉलेज गेट पर पर्चियां बांटकर प्रचार कर रहे थे। तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने देखा तो उन्हें रोकने पहुंचे। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद व मारपीट शुरू हो गयी। जिसमें कई एआईडीएसओ कार्यकर्ता घायल हो गए। उन्हें जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी ओर, तृणमूल छात्र परिषद ने कहा कि एआईडीएसओ कार्यकर्ता उनकी एक छात्रा को कॉलेज में प्रवेश करते समय खड़े रहने के लिए मजबूर कर रहे थे। छात्रा कहा कि उसकी कक्षा शुरू हो जाएगी। लेकिन उसकी बातों पर ध्यान न देकर उसे खड़ा रखा, तो बहस शुरू हो गयी। हालांकि एआईडीएसओ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में इस घटना की कड़े शब्दों में आलोचना की गई। एआईडीएसओ के जलपाईगुड़ी नगर समिति अध्यक्ष कुणाल राय ने कहा कि एआइडीएसओ की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवायी जायेगी। इसके अलावा एसएफआई के जलपाईगुड़ी जिला संपादकीय बोर्ड के सदस्य पापई मोहम्मद ने ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =