ISC 12th Result 2022: सेंट अगस्टाइन डे स्कूल की छात्रा श्रुति चाकी ने 12वीं में 95.75 प्रतिशत अंकों के साथ हुई स्कूल टॉपर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्यामनगर की रहने वाली St. Augustine’s Day School की छात्रा श्रुति चाकी ने आईसीएसई के 12वीं की परीक्षा 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में फर्स्ट टॉपर हुई है। उल्लेखनीय है कि उसने 2020 में भी दसवीं की परीक्षा 97.4 प्रतिशत के साथ पास की थी एवं स्कूल में सेकंड टॉपर रही थी।

श्रुति का कहना है कि “हमेशा से ऊंचाइयों तक पहुंचना और लक्ष्य का दावा ही मेरे प्रयासों की प्रेरणा शक्ति रही है।” मैं IAS ऑफिसर बन कर अपने देश की सेवा करना चाहती हूँ और यह मेरा सपना है। चुकी शुरू से ही इतिहास मेरा एक प्रिय विषय रहा है अतः मैं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भी जॉइन करना चाहूँगी, अतः मैं आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर रहीं हूँ।

उसके माता, पिता का भी कहना है कि वह बचपन से ही जिस लगन और प्रतिबद्धता के साथ अपनी पढ़ाई कर रही है एक दिन अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेगी। कोलकाता हिंदी न्यूज की भी यही कामना है कि श्रुति आगे भी अपने लक्ष्य में शानदार सफलता हासिल करे।IMG_20220724_235126

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + five =