खड़गपुर : नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 283 लोगों ने करवाया नेत्र परीक्षण

खड़गपुर : खड़गपुर नागरिक संघ, आयमा व दुर्गा मंदिर कमेटी गोलखोली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को गोलखोली दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित हुए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 283 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। खड़गपुर नागरिक संघ के संस्थागपक सह चेयरमैन सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर के दौरान सभी मरीजों को आवश्य‍क दवाएं नि:शुल्क वितरित की गई। साथ ही 152 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया। जबकि 87 मरीजों को नेत्र सर्जरी के लिए चुना गया है।

संस्था के तत्वावधान में विवेकानंद मिशन नेत्र निरामय निकेतन चैतन्यपुर हल्दिया में सभी 87 लोगों की नि:शुल्क सर्जरी कराई जाएगी। शिविर के आयोजन में संगठन की युवा इकाई के अध्यक्ष अंकुर कुमार द्विवेदी व संयुक्त अध्यक्ष बसंत साहू समेत सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अरूप कुमार वर्मा ‘मुन्ना’, अरिजीत वर्मा, कांग्रेस नेता बुद्धदेव भट़टाचार्य, भाजपा नेता शैलेष शुक्ला व टीएमसी नेता शैलेन्द्र सिंह समेत अन्यु प्रमुख गणमान्य लोग पहुंचे।

आईएचआरसी ने भेंट किया सार्टिफिकेट ऑफ एप्रीशिएशन : शिविर के दौरान पहुंचे इंटरनेशनल हयूमन राइटस कमीशन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अशरद व सहयोगियों की ओर से सामाजिक सरोकार के लिए खड़गपुर नागरिक संघ के संस्थापक सह चेयरमैन सुरेश चंद्र द्विवेदी को सार्टिफिकेट ऑफ एप्रीशिएशन का मानपत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अप्रैल 2017 में उन्होंने नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन शुरू किया था। इस बार 12वें शिविर का आयोजन भी सफलता पूर्वक संपन्नं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *