अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस || पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर मना योग दिवस

कोलकाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के कई हिस्सों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंधित खेल इकाई क्रीड़ा भारती की ओर से महानगर कोलकाता के श्याम बाजार और दक्षिणी कोलकाता इलाके में बड़े पैमाने पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

क्रीड़ा भारती से जुड़े योग प्रशिक्षकों ने इन सभी लोगों को योग करवाया है। दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे जिसका मुख्यालय कोलकाता है वहां योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें रेलवे के महाप्रबंधकों समेत अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कोलकाता हवाई अड्डे पर भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम में भी योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में सैनिकों ने हिस्सा लिया। बीएसएफ ने भी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सामूहिक योग किया जिसमें आसपास के गांवों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 18 =