नागपुर। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले मेज़बान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (56 नाबाद) के अर्द्धशतक की सहायता से एक विकेट के गंवा कर 77 रन बना लिये।

घुटने की चोट से उभरकर छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बहुमूल्य विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रोहित के अर्द्धशतक के बाद भारत कंगारू टीम की बढ़त से सिर्फ 100 रन दूर है।

टेस्ट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय बने अश्विन : दिग्गज स्पिनर एवं ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गये। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को आउट करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here