Indian Railways Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी, 374 पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Indian Railways Recruitment 2021: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) वाराणसी, उत्तर प्रदेश ने 44वीं बैच बीएलडब्ल्यू अधिनियम अपरेंटिस 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

आईटीआई और नॉन-आईटीआई सीटों के लिए अपरेंटिस के तौर पर कुल 374 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट blwactapprentice.in पर शुरू हो गई है. 374 आईटीआई और नॉन-आईटीआई सीटों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 है.

रेलवे BLW अपरेंटिस 2021: वैकेंसी की डिटेल
आईटीआई सीटों की डिटेल

फिटर – 107 पद
बढ़ई – 3 पद
पेंटर (सामान्य) – 7 पद
मशीनिस्ट – 67 पद
वेल्डर (जी एंड ई) – 45 पद
इलेक्ट्रीशियन – 71 पद

नॉन-आईटीआई सीटों की डिटेल

फिटर – 30 पद
मशीनिस्ट – 15 पद
वेल्डर (जी एंड ई) – 11 पोस्ट
इलेक्ट्रीशियन – 18 पद

Railway BLW Apprentice 2021: ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.blwactapprentice.in पर जाएं.
– इसके बाद होम पेज पर “Register” पर क्लिक करें और सभी जरूरी जानकारी भरें.
– अब अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– एप्लिकेशन फीस भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

भर्ती के लिए योग्यता
Non-ITI: इस कैटेगरी में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए.

ITI: इस कैटेगरी में भर्ती पाने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेडों में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए.

जरूरी तारीखें-
– आवेदन करने की अंतिम तारीख- 15 फरवरी 2021.
– फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 17 फरवरी 2021.
– डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तारीख- 17 फरवरी 2021।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *