India Post Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 1,150 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

नई दिल्ली: India Post Recruitment 2021: भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का एक और अवसर आया है। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्ती डाक विभाग के तेलंगाना सर्किल के लिए निकाली गई है। इस नौकरी के लिए 10वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी आखिरी तारीख 26 फरवरी है।

तेलंगाना सर्किल के लिए निकाली गई इस भर्ती (Gramin Dak Sevaks Cycle – III/2020-2021) में कुल 1150 पद भरे जाने हैं। इच्छुक लोग अपना आवेदन कर सकते हैं, आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा और इसके लिए वेबसाइट indiapost.gov.in या appost.in/gdsonline. पर जाना होगा।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
OC/OBC/EWS Male/trans-man कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये जमा कराने होंगे। इसके अलावा आयुसीमा (27.01.2021) तक 18 से 40 वर्ष के बीच है। 10वीं पास करने वाले लोग भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। गणित, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा में 10वीं पास होने वाले लोग ही आवेदन कर सकेंगे। क्षेत्रीय भाषा में पढ़ाई अनिवार्य है।

1 thoughts on “India Post Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवक के 1,150 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *