अहमदाबाद। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। पहले तीन टेस्ट में गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी नजर आए थे। लेकिन इस मैच में बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने पहली पारी में एक विशाल स्कोर खड़ा किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की पहली पारी 480 रन पर समाप्त हुई। इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं।
भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा ने बड़ी पारी खेलने का काम किया। ख्वाजा के पास दोहरा शतक बनाने का शानदार मौका था। लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। ख्वाजा 422 गेंदों में 180 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान ख्वाजा ने 21 चौके लगाने का काम किया। ख्वाजा ने भारत के सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बटोरने का काम किया। ख्वाजा की बल्लेबाजी की हर कोई तारीफ कर रहा है।
उस्मान ख्वाजा की पत्नी राचेल मैकलीनन इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। राचेल मैकलीनन ने बेटियों द्वारा पिता को चीयर करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। ख्वाजा के आउट होने के बाद वह बेहद दुखी नजर आईं। अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। लेकिन ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने ख्वाजा को नॉटआउट दिया था। तब मैदान पर रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने डीआरएस लिया, जिसके बाद ख्वाजा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। पुजारा के एक फैसले ने मैकलीनन का दिल तोड़ दिया।