बंगाल में एक साथ बदल दिए गए 51 पुलिस अफसर, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने एकमुश्त 51 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। इनमें से सर्वाधिक फेरबदल कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी, ज्वाइंट सीपी और डीसी रैंक के अधिकारियों का किया गया है। एडीजी वेस्टर्न जोन संजय सिंह को एडीजी एसटीएफ, एडीजी एसटीएफ ज्ञानवंत सिंह को एडीजी एपी, आईजीपी पीआरबी विशाल गर्ग को आईजीपी सीआईडी बनाया गया। कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक संतोष पांडेय को ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर्स, ज्वाइंट सीपी मॉर्डनाइजेशन शंख शुभ्रो चक्रवर्ती को ज्वाइंट सीपी क्राइम बनाया गया है।

इसी तरह डीसी ईएसडी प्रियव्रत राय को डीसी साउथ, एसपी पश्च‌िम मिदनापुर दिनेश कुमार को डीसी सेंट्रल, डीसी फर्स्ट बटा. वीजी सतीश को डीसी ईएसडी, डीसी आरएफ शुभंकर भट्टाचार्य को डीसी एसईडी, आसनसोल के डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता को डीसी आरएफ कोलकाता, ओएसडी डबल्यूबीपीडी कुंवर भूषण सिंह को डीसी कॉम्बैट कोलकाता, डीसी जादवपुर सूर्या प्रताप यादव को डीसी ट्रैफिक कोलकाता, डीसी ईबी कोलकाता बिदिशा कालिता को डीसी एसएसडी कोलकाता बनाया गया है।

एसएसआईबी कुमार गौतम को डीसी ईस्ट आसनसोल, डीसी विधाननगर प्रवीण प्रकाश को एसपी दार्जिलिंग, आईजीपी करेक्शनल सर्विसेज इमरान वाहब को आईजी प्रोविजनिंग, आईजी सिविल डिफेंस मितेष जैन को आईजी कोस्टल सिक्यूर‌िटी, डीआईजी ट्रेनिंग कुणाल अग्रवाल को डीआईजी एनवीएफ, डीआईजी एनवीएफ मुकेश को डीआईजी बांकुड़ा रेंज, डीआईजी बांकुड़ा रेंज मिराज खालिद को डीआईजी पुरुलिया, डीआईजी दार्जिलिंग सोंगमित लेप्चा को डीआईजी आईबी सिलीगुड़ी,.

एसपी जंगीपुर भोला पांडेय को सीओ थर्ड बटा., सीओ 10 बटा. राहुल गोस्वामी को एसपी जंगीपुर, एसपी डायमंड हार्बर धृतिमान सरकार को एसपी पश्च‌िम मिदनापुर, एसपी एसटीएफ राकेश सिंह को सीओ 10 बटा., सीओ थर्ड बटा. इंद्रजीत बसु को एसपी एसटीएफ और एसीपी सिलीगुड़ी शुभेंद्र कुमार को एडीसीपी सिलीगुड़ी, डीसी हेडक्वार्टर विधाननगर देवस्मिता दास को डीआईजी एसटीएफ, डीसी ट्रैफिक कोलकाता सुनील कुमार यादव को डीआईजी कोस्टल सिक्यूरिटी,

सीओ सैप सेकेंड बटा.अंजलि ‌सिंह को डीआईजी ट्रैफिक, डीसी सेंट्रल कोलकाता रूपेश कुमार को ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक कोलकाता, एसपी दार्जिलिंग निंबालकर संतोष उत्तमराव को डीआईजी दार्जिलिंग, डीसी साउथ कोलकाता आकाश मेघारिया को डीआईजी प्रेसिडेंसी रेंज का दायित्व सौंपा गया है।एसआरपी सियालदह बदना वरुण चंद्रशेखर को डीआीजी रेलवे, सीओ ईएफआर थर्ड बूटा. राठौड़ अमित कुमार को डीआईजी टेलीकॉम, डीसी एसईडी कोलकाता सुदीप सरकार को डीआईजी मालदह रेंज,

एसपी ट्रैफिक नॉर्थ बंगाल अवधेश पाठक को डीआईजी एपी सिलीगुड़ी, एसपी टेलीकॉम्यूनिकेशन सुरेश कुमार चादीव को डीआईजी एससीआरबी और डीसी कॉम्बैट कोलकाता सुखेंदु हिरा को डीआईजी सीआईडी ऑपरेशन बनाया गया है। इनके अलावा आईजीपी पर्सनल त्रिपुरारी अर्थव को एडीजी वेस्टर्न जोन, आईजीपी ट्रेनिंग डॉ. अनिर्वाण राय को एडीजी प्रोविजनिंग, आईजीपी एपी बैरकपुर अशोक प्रसाद को एडीजी करेक्शनल सर्विसेज,

एडिशनल सीपी कोलकाता हरिकिशोर कुसुमाकर को स्पेशल सीपी कोलकाता, एडिशनल सीपी कोलकाता लक्ष्मी नारायण मिणा को एडीजी एससीआरबी, डीआईजी ट्रैफिक सुकेश जैन को आईजीपी ट्रैफिक, डीआईजी हेडक्वार्टर डब्ल्यूबी शीषराम झाझारिया को आईजीपी एडमिन, ज्वाइंट सीपी एडिशनल सीपी कोलकाता, डीआईजी रेलवे अनाप्पा ई को आईजीपी सिविल डिफेंस, डीआईजी एससीआरबी नीलू शेरपा चक्रवर्ती को आईजीपी एससीआरबी, ज्वाइंट सीपी हेडक्वार्टर्स कोलकाता शुभंकर सिन्हा सरकार को एडिशनल सीपी कोलकाता और ज्वाइंट सीपी कोलकाता कल्याण मुखोपाध्याय को एडिशनल सीपी कोलकाता बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *