देश में 24 घंटे में 82 हजार से अधिक मरीज कोविड मुक्त हुए

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उत्तरोत्तर कमी के बीच पिछले 24 घंटे में 82 हजार से अधिक मरीज कोविड मुक्त हुए और रिकवरी दर बढ़कर 97.82 पहुंच गई है। देश में सोमवार को 44,68,365 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,73,42,62,440 टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 27,409 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,26,92,943 पर पहुंच गयी है।

इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर 347 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,09,358 हो गयी है। इसी अवधि में 82,817 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,17,60,458 हो गयी है। कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 55,755 घटकर 4,23,127 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.99 प्रतिशत है, वहीं रिकवरी रेट 97.82 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 15,946 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1,45,158 रह गयी। वहीं 24,757 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 62,08,837 हो गयी है, जबकि 178 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 62,377 हो गया है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9,454 घटकर 40,422 रह गये। इस दौरान राज्य में 11,408 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,61077 हो गयी। इस महामारी से 12 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143416 हो गया। वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 5,748 घटकर 35,951 रह गये है। वहीं 7,365 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 33,64,014 हो गयी है।

जबकि 17 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37932 हो गया है। इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 4,482 घटकर 31,249 रह गयी है। इस दौरान 6,025 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,57,323 हो गयी है। वहीं 25 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,665 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =