जयपुर, Education News : स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान संस्थान के रूप में प्रतिष्ठित और विभिन्न सेगमेंट्स में हैल्थकेयर से जुड़े पेशेवर लोगांे को ट्रेनिंग देने के लिहाज से अग्रणी आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी को ‘कैरियर चेंजमेकर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। कैरियर गाइड डाॅट काॅम ने ‘टॉप इनोवेटिव एंड स्किल्स रिलेटेड इनिशिएटिव्स’ कैटेगरी के तहत यूनिवर्सिटी को इस अवार्ड से सम्मानित किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में जबरदस्त योगदान के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने यह अवार्ड हासिल किया है।
यूनिवर्सिटी स्वास्थ्य कर्मियों, कॉर्पोरेट्स के विशेषज्ञों और यहां तक कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में काम करने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। कैरियर चेंजमेकर्स अवार्ड समारोह का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मनीष एस. शर्मा, डॉ. सरिता साहनी, राजनीतिज्ञ श्री घनश्याम तिवारी और शिक्षा उद्यमी और स्टार्ट-अप ईको सिस्टम के समर्थक प्रणव भाटिया भी शामिल हुए।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डाॅ. पी आर सोडानी ने कहा, ”यह पुरस्कार स्वीकार करना हमारे लिए एक सम्मान की बात है और हम अभिनव कौशल और विकास के क्षेत्र में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी की कोशिशों को मान्यता देने के लिए कैरियर गाइड डाॅट काॅम के आभारी हैं। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी हमेशा पब्लिक हैल्थ और हैल्थकेयर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग और रिसर्च के क्षेत्र में उच्च शिक्षा में अग्रणी रहा है। हम स्वास्थ्य सेवा से संबंधित विविध क्षेत्रों में अस्पतालों से जुड़े पेशेवरों को प्रशिक्षित करते हैं, और हमने वर्तमान महामारी के दौर में जरूरत को देखते हुए उम्मीदवारों के लिए पारंपरिक कार्यक्रम विकसित किए हैं।”
एक आॅनलाइन समारोह में पुरूस्कार स्वीकार करते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी डीन (ट्रेनिंग), प्रोफेसर शिव के. त्रिपाठी ने कहा, “हम इस पुरूस्कार को स्वीकार करके अत्यंत प्रसन्न हैं, जो हमारी चेंजमेकर की टीम के लिए अत्यधिक प्रेरणा की बात है, जो सभी छात्रों के अच्छे परिणाम को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करती है।”
कैरियर चेंजमेकर्स अवार्ड्स विभिन्न श्रेणियों में दिए जाते हैं, जिनमें प्रमुख हैं- विजनरी एजुकेटर्स, टाॅप कैरियर डेवलपमेंट सेल्स, टॉप टेक्नोलॉजी/ऑनलाइन लर्निंग इनिशिएटिव्स, टॉप ओवरसीज काउंसलर्स, टॉप एजुकेशन बेस्ड मैटेरियल एंड कंटेंट क्रिएटर, टॉप एजुकेटर्स/ट्रेनर्स आदि।