Kolkata : पार्थ चटर्जी सोमवार को आईकोर चिटफंड केस में सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने कहा कि वह पेश नहीं हो पाएंगे कारण वे भवानीपुर उपचुनाव में व्यस्त हैं। उद्योग मंत्री ने आगे कहा कि CBI चाहे तो उनके कार्यालय आ सकती है और उनसे पूछताछ कर सकती है। इसी के तहत केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी पार्थ चटर्जी से पूछताछ के लिए उद्योग विभाग के कार्यालय पहुंचे।
पता चला है कि सीबीआई के तीन जांच अधिकारी पार्थ चटर्जी के दफ्तर कैमैक स्ट्रीट गए। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पार्थ चटर्जी को तीसरी बार नोटिस जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथ आई कोर मामले में एक वीडियो फुटेज आया है। मंच पर पार्थ चटर्जी ICore चिट फंड के मालिक अनुकुल माइति के साथ नजर आ रहे हैं। वह चिटफंड कंपनी के तौर पर संस्था के बारे में बड़ाई भी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्री के आईकोर चिट फंड से उनके संपर्क पर ही मुख्य सवाल उठ सकते हैं।