कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम अक्सर राजनीति से जोड़कर लिया जाता रहा है। ऐसे कयासों पर गांगुली ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं एक खिलाड़ी हूं, यही मेरी पहचान है। मैं कोई राजनीतिज्ञ नहीं हूं फिर भी मेरा नाम इससे जोड़ा जाता है। यह काफी दुखद है। श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की जीवनी पर आधारित फिल्म “800” के ट्रेलर लॉचिंग के मौके पर गांगुली ने यह बात कही। बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हालिया संपन्न स्पेन दौरे के समय राज्य में इस्पात संयंत्र खोलने की घोषणा की थी।
बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सौरव के स्पेन से इस तरह की घोषणा करने पर सवाल उठाया था। सौरव ने कहा- ‘मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूं। कोई विधायक अथवा सांसद नहीं हूं। किसी राजनीतिक दल से भी जुड़ा नहीं हूं। मैं जहां मर्जी, वहां जा सकता हूं। बहुत से लोग बहुत सी जगह जाते हैं। मेरे लिए कोलकाता, दिल्ली, स्पेन सब एक है। सौरव ने आगे कहा-‘मेरा कोई राजनीतिक लक्ष्य नहीं है। मैं किसी को उत्तर देने के लिए बाध्य भी नहीं हूं।
खिलाड़ी हूं, खिलाड़ी ही रहने दें, मेरा नाम राजनीति से ना जोड़े। सौरव ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में इस्पात संयंत्र खोलने करने की बात कही थी। स्पेन दौरे के समय सौरव ने कहा था कि उनके खेल से जुड़े होने पर उनका परिवार व्यवसाय में शामिल है। उनके दादाजी ने 50-55 साल पहले बंगाल में छोटा सा कारोबार शुरू किया था।
उस समय राज्य सरकार का काफी समर्थन मिला था। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि सौरव जमीन तो ले लेते हैं लेकिन कुछ करते नहीं हैं। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी सौरव के स्पेन जाकर इस तरह की घोषणा करने पर सवाल उठाया था।