हावड़ा । गंगा दशहरा के पावन अवसर पर उत्तर हावड़ा नागरिक वृंद द्वारा दीप प्रज्वलन व भव्य गंगा आरती का कार्यक्रम बांधाघाट (लंचघाट) पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामधनी पांडे, शैलेंद्र झा, बलराम पाठक, अनु नेवटिया, ब्रिज भूषण सिंह, गणेश तिवारी, विक्की यादव, ऋषिकेश पांडे, मधु गिरी, धर्मेंद्र गिरी, अनुष्का, आयुष्मान व गंगा समग्र से अभय झा उपस्थित रहे।

रामधनी पांडे ने गंगा दशहरा के महत्व को लोगो को अपने वक्तव्य के माध्यम से बताया और मां गंगा को सर्वदा स्वच्छ रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका रतनलाल, मनोज सिंह, राजेश चौधरी, रामनरेश सिंह की रही। कार्यक्रम के अंत में संस्था की महामंत्री अनु नेवटिया ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।8bb97194-15d7-4102-b3d1-54608da9792a

Shrestha Sharad Samman Awards

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − 3 =