हुगलीः सर्विस राइफल से पुलिस कर्मी ने गोली मार कर खुदकुशी की

हुगली। हुगली से एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां एक पुलिस कर्मी ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना सिंगुर पुलिस लाइन नये बजार कि है। बताया जा रहा है कि तकरीबन रात 1.30 बजे एक पुलिसकर्मी ने  आत्महत्या की। हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमन दीप ने कहा कि मृतक दीपांकर रंजीत (44) हुगली ग्रामीण पुलिस में कॉन्स्टेबल पद पर कार्य कर रहे थे। ड्युटी की जगह पर किसी प्रकार कि समस्या नहीं थी। उनका  घर मेदिनीपुर जिले के कोंटाई में है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत पुलिसकर्मी बीती रात संतरी के ड्यूटी पर था। इसी दौरान उन्होंने राइफल से गोली चला दी। गोली लगने की आवाज पर अन्य साथी मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पुलिसकर्मी को सिंगुर ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिंगुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आत्महत्या के कारणों को पता करने के लिए गहनता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × two =