Kolkata Hindi News, कोलकाता। हुगली : मिड-डे मील के चावल में कीड़े देख अभिभावकों का भड़का गुस्सा जिसकी वजह से आगनबाड़ी में ताला जड़ दिया। घटना तारकेश्वर के चापाडांगा इलाके के सद्दारपाड़ा आगनबाड़ी केंद्र की है। अभिभावकों का आरोप है कि जब वे सोमवार को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए आये तो उन्होंने देखा कि रसोई में और पकाये जा रहे चावल में कीड़े है।
वही, चावल धोकर पकाने के लिये तैयार किया जा रहा था। इसके बाद अभिभावक और ग्रामीण स्कूल के सामने इकट्ठा हो गये। उन्होंने रसोई घर में ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षक पर असहयोग का आरोप लगाया।
अभिभावकों ने स्कूल के शिक्षक को हटाने और मध्याह्न भोजन में दिये जाने वाले भोजन की जांच ब्लॉक प्रशासन से कराने की मांग की, तभी स्कूल खुलेगा। ग्रामीणों ने शिक्षिका को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया। घटना की सूचना पाकर तारकेश्वर थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।