हिन्दी सेवियों का अभिनंदन एवं भाषा गौरव सम्मान का आयोजन होगा

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना 18वें वर्ष में प्रतिवर्षानुसार देश के श्रेष्ठ हिन्दी सेवियों को अभिनंदन पत्र एवं भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया जावेगा।

यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि समारोह लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में दिनांक 18 सितम्बर शनिवार को दोपहर में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि दिवाकर नातू पूर्व प्राचार्य एवं अध्यक्ष सिंहस्थ मेला समिति, सारस्वत अतिथि हरेराम वाजपेयी अध्यक्ष हिंदी परिवार इंदौर, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा कला संकायाध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, विशिष्ट अतिथि किशोर खण्डेलवाल अध्यक्ष लोकमान्य तिलक न्यास उज्जैन तथा अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक संचेतना करेंगे।

समारोह में डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा उपाचार्य हिन्दी अध्ययनशाला, डॉ. हरीश कुमार सिंह पूर्व अधिकारी भारतीय जीवन बीमा निगम, राजेन्द्र श्रोत्रिय वरिष्ठ कवि साहित्यकार जावरा (रतलाम), अविनाश शर्मा प्रबन्ध सम्पादक हिन्दी ज्योति बिम्ब जयपुर एवं जिज्ञासा गोस्वामी साहित्यकार कवयित्री अलीगढ़, डॉ. अनसूया अग्रवाल प्राचार्य महाविद्यालय महासमुन्द छत्तीसगढ, डॉ. मुक्ता कौशिक रायपुर, डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर, पूर्णिमा कौशिक रायपुर, सुनीता गर्ग पंचकुला, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव रायपुर, डॉ. प्रवीणबाला पटियाला, महेन्द्र भगत उज्जैन, डॉ. नीलिमा मिश्रा प्रयागराज को सम्मानित किया जावेगा। आयोजन समिति के डॉ. रश्मि पंड्या प्राचार्य, डॉ. रेखा भालेराव, प्रभा बैरागी, डॉ. चित्रा जैन, प्रगति बैरागी आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 14 =