देश की आत्मा है हिन्दी, इसका निरंतर विकास हमारी जिम्मेदारी है

  • सीमाशुल्क (निवारक) आयुक्तालय, प.बं में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह 2021

कोलकाता। सीमाशुल्क (निवारक) आयुक्तालय पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ , सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री धनंजय सिंह, जी ने आयुक्त श्री रंजन खन्ना,संयुक्त आयुक्त श्री पवन कुमार एवं सभी अधिकारियों का स्वागत करते हुए किया। इस वर्ष आयुक्तालय में 01 सितंबर से 15 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया था।

इस दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई , जिसमें अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तत्पश्चात समापन समारोह के दिन सभी प्रतिभागियों को आयुक्त श्री रंजन खन्ना एवं संयुक्त आयुक्त श्री पवन कुमार महोदय जी के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। आयुक्त श्री रंजन खन्ना महोदय जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि- “हिंदी भाषा हमारे देश की आत्मा है, प्रेरणा और प्रोत्साहन के साथ इसका निरंतर विकास हम सभी की जिम्मेदारी है।”

वही संयुक्त आयुक्त श्री पवन कुमार जी ने सभी सहकर्मियों को हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर , शर्मिष्ठा समाद्दार (वरिष्ठ तकनीकी सहायक), तरुण कुमार समाद्दार (वरिष्ठ तकनीकी सहायक) सुमित कुमार (कर सहायक), तन्त लाल महतो( निरीक्षक), अमित कुमार (कार्यकारी सहायक), संजीब पाल (कार्यकारी सहायक), श्याम सुंदर घोष (निरीक्षक), रूपेश कुमार साव (कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी), अभिषेक कुमार साव (कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी), वीरेंद्र सिंह (हवलदार) उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + three =