कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत आसपास के जिलों में लोग गर्मी से बेहाल हैं। इस साल गर्मी ने लगभग सारे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। पिछले हफ्ते से पूरे राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने राज्य के आठ जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पुरुलिया, बांकुड़ा, बीरभूम, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान, मालदा और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में लू चलेगी।
यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है, जिसकी वजह से भीषण गर्मी लोगों को लग रही है़। इसके अलावा गर्म हवाएं लू के रूप में चलेंगी जिससे लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। गुरुवार तक इन जिलों में लू चलेगी। इसके बाद भी तापमान के लगातार बढ़ने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में तेज गर्मी और लू की वजह से स्कूलों को दिन के वजाय मॉर्निंग में चलाने की एडवाइजरी राज्य सरकार ने जारी की है।