ईएसआई हॉस्पिटल द्वारा इंडियन हर्ब्स में बीमांकितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

सहारनपुर, यूपी । मंगलवार को सहारनपुर में स्थित इंडियन हर्ब्स में ईएसआई हॉस्पिटल द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में इंडियन हर्ब्स के सभी बीमांकित कार्मिकों का ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, ईसीजी आदि की जाँच की गई। स्वास्थ्य कैम्प में डॉ. अभिषेक कुमार के द्वारा मरीजों के विभिन्न रोगों का उपचार एवं निदान किया गया तथा बीमांकितो को स्वास्थ्य सम्बंधित उचित निर्देश दिए गये। कर्मचारी राज्य बीमा योजना सहारनपुर क्षेत्र की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रणति जोशी ने बीमांकितो को चिकित्सा लाभ से सबंधित जानकारी देकर जागरूक किया और कहा ऐसे स्वास्थ्य कैम्प समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे।

दवा वितरण का कार्य हॉस्पिटल के फार्मासिस्ट अमित बहुगुणा एवं ईएसआई डिस्पेंसरी नेहरू मार्किट के फार्मासिस्ट कृष्ण कान्त मिश्र के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में डॉ. श्यामदेव के साथ पैरामेडिकल स्टाफ राजवीर सिंह, अभिषेक मिश्रा, स्टाफ नर्स कल्पना, प्रताप सिंह, मूलचंद रघुवंशी आदि लोग मौजूद रहकर स्वास्थ्य कैम्प को सफल बनाया। कैम्प में करीब 185 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में मेट्रो हॉस्पिटल की टीम भी मौजूद रही। इंडियन हर्ब्स के स्टाफ और मरीजों ने उचित सहयोग प्रदान कर स्वास्थ्य कैम्प को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। यह कैम्प मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 100 दिन की कार्य योजना के अंतर्गत लगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =