जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में हनुमान जयंती महोत्सव रविवार से शुरू हुआ, जो 8 अप्रैल तक चलेगा। जलपाईगुड़ी में हनुमान जयंती महोत्सव का आगाज हो गया है। रविवार को कदमतला संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति की पहल पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
कदमतला स्थित हनुमान मंदिर से यह शोभायात्रा जलपाईगुड़ी शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करती हुई निकली। शोभायात्रा के आगे छत्र व झांकी थी, जहां हनुमान जी की मूर्ति थी। साथ ही हाथों में हनुमान ध्वजा लिए लाल साड़ी पहनी महिलाओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। इस विशाल शोभायात्रा में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए हनुमान भक्तों ने भाग लिया।