मुंबई या कोलकाता में वर्ल्ड कप फाइनल होता तो भारत जीत जाता : ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अब विश्व कप वेन्यू और पनौती विवाद में कूद पड़ी हैं। उन्होंने कहा है कि विश्व कप का फाइनल मैच अगर कोलकाता के ईडन गार्डन या मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होता तो भारत जीत जाता। ममता बनर्जी ने कहा कि इस विश्व कप में हमारी टीम ने ”पापियों” की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर बाकि सभी मैच जीते हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए विश्व कप फाइनल को लेकर विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहा है। पीएम मोदी के स्टेडियम में जाने को लेकर सियासत की शुरुआत राहुल गांधी ने की थी। इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर वर्ल्ड कप फाइनल अहमदाबाद की जगह मुंबई या कोलकाता में होता तो भारत जरूर जीतता।

गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित एक बैठक में ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी नहीं पहनना चाहते, लेकिन उन्हें जबरन यह पहनाई जा रही है। उल्लेखनीय है की टीम इंडिया के खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी पहनकर प्रैक्टिस कर रहे थे जिसे लेकर ममता बनर्जी ने सवाल खड़ा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seventeen =